दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गूंज रहा है भारत में भारत का नगाड़ा,चमक रहा आसमान में देश का सितारा,आज़ादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ,की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।Happy Independence Day
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत हैजनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!वंदे मातरम् !
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत हैजनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!वंदे मातरम् !
राष्ट्रगान हम गाएँगे,तिरंगा लहरायेंगे,हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाईमिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे।
आओ झुक कर सलाम करे उनको,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,खुश नसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।