“ मेहनत इतनी खामोशी से करो की कामयाबी
शोर मचा दे .”
आप तब तक नहीं हार सकते ,
जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते।
अगर समय पर, बुरी आदत न बदली जाये तो,
बुरी आदत, आपका समय बदल देती है।
मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे,
ले ले बेटा ये तो तेरा हक है।
हर असफलता के पीछे सफलता आपकी राह देख रही है।
धैर्य कड़वा है लेकिन,
उसका फल बहुत मीठा है।
मित्र, आईना और परछाई जैसा हो क्योकि
आईना झूठ नहीं बोलता और परछाई साथ नहीं छोड़ती।
“समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति
को सफल बना देता है . “
सफलता का कोई मंत्र नहीं है ,
यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है।
जिसके पास धैर्य है,
वह जो चाहे वो पा सकता है।
मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो,
परन्तु उसकी परछाई सदैव काली होती है,
मै श्रेष्ठ हूँ यह आत्मविश्वास है
लेकिन सिर्फ मै ही श्रेष्ठ हूँ यह अहंकार है।
मदद करने के लिए केवल धन की जरूरत नहीं होती,
उसके लिए एक अच्छे मन की जरूरत होती है।
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहुँचते है।
अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो |
और सभी दूसरे विचार को अपने
दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है |
इस बात से मतलब नहीं है की तुम
कितनी धीरे चलते हो जब तक की तुम रुकते नहीं .
धन आपसे कोई भी छीन सकता है,
लेकिन ज्ञान आपके पास हमेशा बना रहेगा.
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता,
इसे एक-एक सीढ़ी चढ़कर ही प्राप्त किया जा सकता है.
शिक्षक केवल सफलता का रास्ता बता सकता है,
लेकिन उस रास्ते पर चलना आपको ही पड़ेगा.
अगर आपको अपने ऊपर विश्वास है,
तो आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है.
सफलता की शुरुआत तभी हो जाती है
जब आप उसके लिए कार्य करने लग जाते हैं.
यदि आप वही करते हैं जो आप हमेशा से करते आये हैं,
तो आपको उतना ही मिलेगा जो हमेशा से मिलता आया है .
कठिनाइयां तभी आती है जब आप कुछ कार्य करते है.
जब आप हार मान लेते हो,
तो सफलता आपसे क्षण भर दूर ही होती है.
ज़िंदगी एक खेल है यदि तुम इसे खिलाड़ी की तरह
खेलते हो तो जीत सकते हो ,
लेकिन यदि दर्शक की तरह देखते हो तो
सिर्फ ताली बजा सकते हो या
दुखी: हो सकते हो पर जीत नहीं सकते.
अगर आप सफल होना चाहते है,
तो अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानिए.
सफलता का असली महत्व वही समझ सकता है,
जिसने कठिन परिश्रम किया है.
आपकी हार तब तक नहीं होती,
जब तक आप स्वयं हार नहीं मान लेते.
अपने लक्ष्य को वही व्यक्ति हासिल कर सकता है,
जिसको लक्ष्य के अलावा और कुछ दिखाई नहीं देता.
आप में से ही नौकरी देने वाला और नौकरी करने वाला बनेगा,
अब आपको तय करना है कि आपको क्या बनना है.
सही दिशा में किए गए परिश्रम का फल अवश्य प्राप्त होता है.
हमेशा अपना Best करो,
जो तुम अभी बोते हो उसकी फसल बाद में काटते हो.
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां
अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे ।
“ निंदा से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े
क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की
राय बदल जाती है .”
” केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का
साथ नहीं छोड़ता . “
Suvichar in Hindi For Students
“ना कभी भागे और न हीं कभी रुके, बस हमेशा
चलते रहे, यही एक विधार्थी की सफलता का
मूलमंत्र है .”
“विधार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतें हमारे
जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं .”
“शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी
भी तरह की ग्रहण की गई हो .”
“एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को
रोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर इंसान को
किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो
वो है सिर्फ शिक्षा .”
“अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो
सूरज की तरह जलना सीखो .” – डॉक्टर अब्दुल
कलाम
“विधा एक कामधेनु के समान है जो हर मौसम
में
अमृत प्रदान करती है वह विदेश में एक माता के
समान है जो रक्षण एवं हितकारी होती है ,
इसलिए विधा को एक गुप्त धन कहा गया है .”
Motivational Status For Students
#SuvicharStudents #studentssuvicharhindi #motivationalstudents #hardworkstudents #suvicharstudentslife #studentsthoughtshindi
Suvichar in Hindi For Students