Raksha Bandhan Wishes 2022
याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Raksha Bandhan
👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆
राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो
Happy Raksha Bandhan
👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆
चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆
रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …
Happy Raksha Bandhan
👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆
ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆
राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर
याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।
👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆
चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆
हर लड़की को आपका इंतज़ार है
हर लड़की आपके लिए बेकरार है ,
हर लड़की को आपकी आरज़ू है ,
दोस्त ! ये आपका कमाल नहीं ,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है
👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ
जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है
👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆 👆👆👆👆👆👆