Quotes On Women Empowerment In Hindi – महिला सशक्तिकरण पर नारे, विचार, कोट्स
नही सहना है अब किसी का अत्याचार, महिला सशक्तिकरण का यही है मुख्य विचार।
Quotes on women empowerment in Hindi
“भेदभाव जुल्म मिटायेंगे, दुनिया नई बसायेंगे, नई है डगर, नई हैं सफ़र, अब हम नारी आगे ही बढ़ाते जायेंगे।”
जीवन की कला को अब अपने हाथो से साकार कर, नारी ने संस्कृति का रूप निखारा हैं, और नारी का अस्तित्व ही सुन्दर जीवन का आधार हैं।
हमारी संस्कृति में जो कुछ भी सुंदर है, शुभ है, कल्याणकारी है, मंगलकारी है, उसकी कल्पना नारी रूप में की गई है ।
कोई भी देश व समाज तब तक उन्नति नहीं कर सकता जब तक नारियां उपेक्षित, शोषित एवं पिछड़ी रहेंगी ।
नारी के बिना पुरुष अधूरा है । नारी से ही घर पूरा है ।
अगर महिलाएं सशक्त नहीं है तो उन्हें जीवन में सुरक्षा और संरक्षण का आनन्द प्राप्त नहीं हो सकता ।
औरत को बस इंसान रहने दीजिए और उसके साथ इंसानों सरीखा सुलूक कीजिए । इतना ही चाहिए इन्हें ।
पुरुष बुरे नहीं हैं । औरतों को नुकसान पहुँचाने वाली सोच बुरी है । इस सोच के खिलाफ खड़े होने की जरुरत है ।
हर पल, हर समय खुद को महत्वपूर्ण समझें ।
औरत का जितना सम्मान होगा दुनिया उतनी ही खबसूरत होगी ।
महिलाओं को अपने अधिकार और जिम्मेदारी के प्रति जागरुक होना चाहिए । स्वस्थ्य समाज के लिए महिलाओं का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से निरोग होना बहुत जरुरी है । देश का विकास महिलाओं से जुडा है ।
जब है नारी में शक्ति सारी, तो फिर क्यों नारी को कहे बेचारी ।
कभी बेटी, कभी बहु और कभी माँ सबके ही सुख दुःख को सहकर अपने सब फर्ज निभाती तभी तो नारी कहलाती ।
लोगो को जगाने के लिए महिलाओं का जाग्रत होना जरुरी है ।
“नारी को अबला कहना उसका अपमान करना हैं …⫼ महात्मा गांधी”
Dr. Rahat Indori Shayari
“नारी का सम्मान एक सभ्य परिवार, समाज और देश की पहचान हैं …⫼”
“स्त्री पृथ्वी की भांति धैर्यवान है, शांतिसम्पन्न है, सहिष्णु हैं …⫼ प्रेमचंद”
“स्त्री पुरुष से उतनी ही श्रेष्ठ है, जितना प्रकाश अँधेरे से …⫼ प्रेमचंद”
“कोई भी देश व समाज तब तक उन्नति नहीं कर सकता जब तक नारियां उपेक्षित, शोषित एवं पिछड़ी रहेंगी …⫼ “
Women empowerment
“महिलाओं को ना समझो बेकार, जीवन का है यह आधार।”
महिलाओं का ना करो तुम सब निरादर, देश की तरक्की के लिए जरुरी है इनका आदर।
“महिलाएं समाज की वास्तविक वास्तुकार होती हैं …⫼ चेर”
“एक महिला पूर्ण चक्र है। उसके भीतर सृजन, पोषण और परिवर्तन करने की शक्ति है …⫼ डायने मैरीचिल्ड”
” महिलाएं दुनिया में प्रतिभा का सबसे बड़ा अप्रयुक्त भंडार हैं …⫼ हिलेरी क्लिंटन”
Mahila Sashaktikaran Slogan, Quotes in hindi
“सशक्त नारी से ही बनेगा सशक्त समाज।”
जो महिलाओं का करे अपमान, उस नर को समझना तुम पशु समान।
“एक स्त्री ही ऐसी होती है जो बड़े से बड़े दुखो के पहाड़ को आसानी से ढो लेती है …⫼”
“जो महिलायें अपनी शक्ति को पहचान लेती है, सफलता उनकी कदम चूमती हैं …⫼”
“महिलाओं को अब अपना स्वाभिमान जगाना है, देश को तरक्की की ओर आगे बढ़ाना है …⫼”
“नारी शांति की प्रतिमा होती है उनका अपमान करना जंगलीपन को दर्शाता है …⫼”
Nari shakti empowerment quotes in Hindi
“अपने कर्तव्यों संग नारी भर रही है अब उड़ान, ना हैं कोई शिकायत ना कोई थकान, यही हैं नारी की पहचान।”
अब महिला सशक्तिकरण के सपने को पूरा करना है, और तरक्की के राह पर आगे बढ़ना है।
“नारी का करो सन्मान तभी बनेगा देश महान।”
नारी के दम पर ही चलता हैं पूरा जग, और इन्ही की गोद में पलता है पुरुष।
women empowerment Nare
“बराबरी का साथ निभाएं, महिलएं अब आगे आएं।”
“यह बात महिलाओं को अभी भी सीखनी है कि कोई भी आपको शक्ति नहीं देता है। आप बस इसे लेना सीखो …⫼ रोजऐनी बर्र”
अब महिलाएं अपने हुनर को हर क्षेत्र में आजमाने लगी हैं, यहां तक कि वे वायुयान भी चलाने लगी हैं।
नारी सशक्तिकरण स्लोगन इन हिंदी, कोट्स, विचार
“हर ज्ञानी से बतियाना है सो पढ़ना है, मीरा का गाना गाना है सो पढ़ना है, मुझे अपना राग बनाना है सो पढ़ना है, अनपढ़ का नहीं ज़माना है सो पढ़ना है, क्योकि मैं नारी हूं मुझे पढ़ना है।”
“जब है नारी में शक्ति सारी, तो फिर क्यों नारी को कहे बेचारी …⫼”
“आज बालिकाओं को पशुता के विरुद्ध लड़ने वाली वीरांगनायें, समाज की अग्रदुतियाँ और संसार को हिलाने वाली देवियाँ बनाना है …⫼ महात्मा गाँधी”
“परिभाषानुसार एक आवाज के साथ एक औरत, एक मजबूत महिला होती है …⫼ मेलिंडा गेट्स”
नारी तुम केवल श्रद्धा हो, विश्वास रजत नग पग तल में, पीयूष स्रोत सी बहा करो, जीवन के सुंदर समतल में – जयशंकर प्रसाद
“मैं भी छू सकती हूं आकाश, मौके की है मुझे तलाश।”
महिलाओं को अब अपना स्वाभिमान जगाना है, देश को तरक्की की ओर आगे बढ़ाना है।
“अबला नहीं है बिलकुल नारी, संघर्ष रहेगें हमारा जरी।”
धरती जैसी है सहनशीलता नारी में, और पानी जैसी है शीतलता नारी में।
Quotes on women empowerment in hindi
“शिक्षित स्त्री पर ही राष्ट्र की उन्नति निर्भर होती हैं …⫼”
“नारी सदैव अजेय रही हैं …⫼ महादेवी वर्मा”
Mahila Sashaktikaran Par quotes
“बेटियाँ हर किसी के नसीब में कहाँ होती है, भगवान् को जो घर पसंद आये बस वहां होती है।”
कभी मां तो कभी बहन बनकर दुलारती है, महिला ना जाने कितने जीवन संवारती है।
“जीवन की कला को अपने हाथो से साकार कर, नारी ने संस्कृति का रूप निखारा हैं, नारी का अस्तित्व ही सुन्दर जीवन का आधार हैं।”
कल्पना चावला बनकर वह अंतरिक्ष माप चुकी है, और महिला आज के वक्त में हर बाधा पार कर चुकी है।
“महिलाओं का जो करे अपमान, जाने उसे नर पशु समान।”
Sad Shayari on Life
“जिमेदारी संग नारी भर रही है उड़ान, ना कोई शिकायत ना कोई थकान।”