Love Status 2021 in Hindi, Latest Status in Hindi 2021 in Hindi - 2021 Dabang Bhaigiri Status 2021 नमस्कार दोस्तों आपका हमारे पोस्ट में स्वागत है, दोस्तों अगर आप Latest Status in Hindi , 2021 के Attitude ke diwane है तो आप इंटरनेट पर जरूर Latest Status in Hindi, Dabang Bhaigiri Status 2020, Mahadev Status या Bholenath Status, Attitude Status, Jokes , Sayari सर्च कर रहे होंगे. तो आप theviralstatus.com visit kare और हम आगे भी ऐसे status शेयर करते रहेगे. दोस्तों आप इन status और शायरी को Facebook, Whatsapp या किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है, अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.
जुबान हंसे तो चेहरा खूबसूरत नजर आता है
और अगर दिल हंसे तो पूरा जहां खूबसूरत नजर आता है
✍️✍️Chalo Feel karte hai yaarrrrr
जब शम्मा हँसी तब
परवाने मासूम शरारत कर बैठे,
छोटा-सा दिल और ये जुर्रअत,
शोलों से मुहब्बत कर बैठे।
fb status love
अक्सर वही दीए, हाथों 🖐 को जला देते है,
जिसको हम हवा 💭 स बचा रहे होते है..
काश में गिरा हुआ इंसान होता
तो किसी की नजरों में गिरने का डर ना होता
अपने उसूलों पर जीता अपनी जिंदगी
मेरी मौत पर मरने का किसी को गम ना होता।
दिखावे की दोस्ती तो जमाने को है हमसे
पर यह दिल तो वहां बिकेगा
जहां मेरे जज्बातों की कदर होगी
मैं उसका हूं यह राज तो वह जान चुकी है
वो किसकी है यह सवाल मुझे सोने नहीं देता
मैं झुका गया तो वह सजदा समझ बैठे
मैं तो इंसानियत निभा रहा था
वो खुद को ख़ुदा समझ बैठे
सारी उम्र..
यूँ ही गुजर गई..
रिश्तों की तुरपाई में..
कुछ रिश्ते पक्के निकले..
बाक़ी उधड़ गए..
कच्ची सिलाई में..
भले मुंह से न कहें पर अंदर से,
खोए आप भी हो, खोए हम भी हैं,
लाली आंखों की बताती है,
रोए आप भी हो, रोए हम भी हैं
हर जख्म का इलाज दवा नहीं होती दोस्त
बांटने से दर्द कम होते तो
कविताओं पर आंसू नहीं निकलते किसी के
यू बदलने का अंदाज
जरा हमें भी सिखा दो
जैसे हो गए हो तुम बेवफा
वैसे हमें भी बना दो।
कोई और तुम्हें चाहे तो
दिल हमारा जलता है
पर गुरूर है इस बात का
कि तुम पर हर कोई मरता है
बचके रहना इन बदलती हवाओं से,
हमें तो इन्होंने अपना आशिक ही बना दिया,
हफ्तों से लेटे हैं बिस्तर-सी सलाखों में,
बाहरी दुनिया से हमारा रिश्ता ही मिटा दिया।
रात भर नींद नहीं आई मुझे
बस तुझसे दो पल बातें करना चाहता था
कुछ तो हुआ है मुझे ,
कि मैं पहले जैसा नहीं रहा,
तू तू रही पर मैं मैं नहीं रहा।
मत पूछना हाल ही में कैसा हूं,
तुझसे दूर होकर बस परेशान सा हूं।
हो सके तो,
दूर रहो मुझसे…
टूटा हुआ हूँ..
चुभ जाऊँगा.. ! !
मेरी बाहें जब तरसती हैं
तुम्हे अपने सीने से लगाने को!
मैं कागज पे उतार के तुम्हें,
अक्सर अपने गले लगाता हूँ.
गर्दिश भी, लाचारी भी
और उस पर खुद्दारी भी,
कैसे कर लेते हो यार ?
इश्क़ भी, दुनियादारी भी!
सुकूँ कहाँ है कम्बख्त इस ज़माने में
एक एक शख़्स दिल लुभा रहा
दूसरे को सताने में…..
दोस्तों आप इन Status और शायरी को Facebook, Whatsapp या किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है, अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.