माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें,
सब मिल के जन्माष्टमी मनायें.
हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
पीर पे पीर सहीं पर प्यार को शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा.
तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा,
मगर इसे ये खबर नहीं है,
बस एक मेरे है भाग्य मोहन,
अगर कहीं हो तो तुम यहीं हो.
जग में सुंदर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम.
janmashtami quotes in hindi
जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं,
जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं,
हैप्पी जन्माष्टमी
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
माखन मिशरी चुरा कर जिसने खाया,
गोपियों के संग जिसने रास रचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मोत्सव की,
जिसने मुरली बजा कर सबको नचाया,
जिसने पूरी दुनिया को प्रेम का पाठ पढाया.
जय हो कृष्ण कन्हैया की.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
राधा के दिल में कृष्ण,
राधा के साँसों में कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण,
लोग तो बस यही कहेंगे – “राधे कृष्ण राधे कृष्ण”
कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ. (Krishna Janmotsav Ki Dher Saaree Shubh Kaamanayen)
बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन,
ऐसे भगवान् को मेरे सच्चे दिल से नमन.
जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ
happy janmashtami status
Happy Janmashtami Status
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)
Happy Janmashtami Status in Hindi
गोकुल में जो करें निवास,
गोपियों संग जो रचाएँ रास,
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया.
जय श्री कृष्ण
Happy Krishna Janmashtami
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल.
Happy Krishna Janmashtami
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
Happy Krishna Janmashtami
हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी हैं,
हमारे प्राण के रक्षक सुर्दशन चक्रधारी हैं.
–
विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखा गया कान्हा,
सारथी तो कभी प्रेमी बना, तो कभी गुरू-धर्म निभा गया कान्हा,
रूप विराट धरा तो, धरा तो धरा हर लोक पे छा गया कान्हा,
रूप किया लघु तो इतना के यशोदा की गोद में आ गया कान्हा.
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)
चंदन की खुश्बू
रेशम का हार
सावन की सुगंध
बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद
कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहे कितना वह रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी यही कहती है.
राधे कृष्णा राधे कृष्णा
होता है प्यार क्या दुनिया को जिसने बताया,
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया,
आज उस प्यार के देवता का बर्थडे है.
–
वो मोर मुकुट,वो नन्द लाल,
वो मुरली मनोहर,वो बंसी वाला,
वो माखन चोर,वो ब्रज लाला,-
जन्म अष्टमी की हार्दिक बधाई..जय श्री कृष्णा:
यशोदा के कृष्णा के
राधा के श्याम के
ग्वालों के कान्हा के
गोपिओं के माखन चोर के
जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनाएँ…..
Happy Janmashtami Status For Whatsapp
एक दोस्त, दोस्त के लिए क्या होता है?
शायद खुदा से भी बढ़कर होता है,
राधा तो रोती है कृष्णा के लिए,
पर कृष्णा तो सुदामा के लिए रोता है…–
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियो का रास
इन्ही सब से मिल कर बनता है जन्माष्टमी का ये दिन खास…..–
दही की हंडी
बारिस की फुहार
माखन चुराने आए नंदलाल
मुबारक हो आप को जन्मस्तामी का त्योहार…..
–
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण मे श्रद्धा , कृष्ण से संसार,
मुबारक हो आपको जन्मास्टमी का त्योहार..
श्री कृष्ण की कृपा आप पर सदा बनी रहे…..
–
मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर,
वो नंदलाल गोपाला है.
बंसी की धुन पर सब दुख हारनेवाला,
मुरली मनोहर आने वाला है.
Krishna Janmashtami Status For Whatsapp
सिर्फ़ गुलाब मोहबत का पैगाम नहीं होता,
चाँद-चाँदनी का प्यार सरेआम नहीं होता,
प्यार होता है मन की निर्मल भावना से,
वरना यूही राधाकृष्णा का नाम नही होता…..
–
माखन चोर है आयो,
यशोमति मैया का नंदलला,
धरती पे भगवान का अवतार है आयो ,
हराने कंस जैसे पापी को
करने कल्याण धरती माँ का..
शेषनाग की छत्र में वो है आयो
बनके कान्हा माखन चोर है आयो…..
–
कन्हैया हमारे दुलारे,
वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपिया देखकर आकर्षित हो जाए,
लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सभी के दुलारे