स्वतंत्रता दिवस भारत में हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ (Independence day 2022) 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन से आज़ादी मिली, और इसीलिए इस दिन को पूरे देश में पूरे जोश और जूनून के साथ धूम-धाम से मनाया जाता है. हम हमेशा व्हाट्सएप, फेसबुक, Instagram के लिए best Independence day quotes in hindi, Independence day Quotes, wishes और SMS हिंदी में आपको हमारे लेख के माध्यम से प्रदान करते है .
Independence Day Quotes 2022 in Hindi
स्वतंत्रा दिवस कोटस 2022 हिंदी में
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान,
सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान।
Happy Independence Day
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
गूंज रहा है भारत में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day
ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है।
जय हिन्द
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
15 अगस्त एक ऐसा दिन है जो हमें आजादी की याद दिलाता है
और उन शहीदों की याद दिलाता है,
जिन्होंने इस देश के लिए अपना घर,
अपना परिवार एवं अपनी जिंदगी सब कुर्बान कर दिया।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है
जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!
वंदे मातरम् !
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…
सुना है आज देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है. . . !
Jai Hindi, Happy Independece 🇮🇳 Day
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए,
मरना है तो मरो ‘वतन’ के लिए,
‘तिरंगा’ तो मिले कफन के लिए।
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे,
देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं।
Happy Independence Day
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं,
यहाँ दफ़न होने के लिए ।
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे देश भक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आजादी का प्रतिक है 15 अगस्त,
राष्ट्रिय पर्व है 15 अगस्त,
हूँ मैं स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है 15 अगस्त,
देश की शान है 15 अगस्त।
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ,
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देश भक्त हूँ,
दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ।
Happy Independence Day
सुंदर है जग में सबसे,
नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर,
देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर क़ुर्बान है मेरा सब कुछ,
नहीं इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
राष्ट्रगान हम गाएँगे,
तिरंगा लहरायेंगे,
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे।
Happy Independence Day
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मों से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुश नसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।
जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं।
देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
Happy Independence Day
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
इस मुल्क की हिफाज़त के लिए मेरा दिल,
मेरी जान भी क़ुर्बान है,
मत फैलाओ नफ़रत देश में
क्योंकि मेरे पास सिर्फ मेरा हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देशभक्ति मतलब सिर्फ ध्वज_को_लहराना नही है
बल्कि अपने देश को मजबूत और #सशक्त बनाने में सहायता करना भी है।
Jai Hind, Happy Independece Day
जब “इश्क और क्रांति” का अंजाम एक ही है ,
तो #राँझा बनने से अच्छा है भगतसिंह बन जाओ
Inqulab Jindabad, Happy Independece Day
आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुश नसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरें,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं,
इसीलिए मेरा भारत महान हैं।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!❞
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वो बेकार जवानी है,
बोलो भारत माता की जय।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
खुश नसीब हैं जो वतन पर क़ुर्बान हुए ,
जो तिरंगे में लिपट कर जिन्दगी से आजाद हुए,
मर कर भी अमर हो गए वो,
साधारण मनुष्य से शहीद की शहादत हो गए वो।
Happy Independence Day
चड़ गए जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते है लेकिन,
सर झुका सकते नहीं।
Happy Independence Day
हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह…
दुश्मनों से सीधी बात करती है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!❞
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आन तिरंगा, शान तिरंगा
सबको जोड़े एक तिरंगा
उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम
एक डोर में जोड़े तिरंगा।
Happy Independence Day
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…
जय हिन्द
ये नफरत बुरी है,
ना पालो इसे दिलों में
खलिश है
निकालो इसे ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,
ये सबका वतन है बचा लो इसे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं