Hindi Shayari On Life | Life Shayari | Life Status in Hindi | Jindagi Shayari
किसी को इतना भी ना चाहो की भुला न सको।
क्योंको जिंदगी, इंसान और मोहब्बत,
तीनों बेवफा है।
खुद को पढ़ते है, फिर छोड़ देते है।
एक पन्ना जिंदगी का,
हम रोज मोड़ देते है।
मेरी जिंदगी सुलगती आग है।
कभी जल गई कभी धुआं धुआं।
नींद आना खत्म हो जाये जहाँ से।
बस जिंदगी के सफर की शुरुआत,
वहीं से होती है।
Best Shayari on Life
कितना ही सुलझ जाये,
अपने से हम।
ये जिंदगी अपनी बातों में हमें,
कभी-कभी उलझा ही लेती है।
ये मत पूछना कि जिंदगी,
खुशी कब देती है?
क्योंकि शिकायतें तो उन्हें भी है,
जिन्हें जिंदगी सब कुछ देती है।
Sad Shayari on Life
जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं है कि,
मरने को दिल चाहे।
बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं कि,
जीने का दिल नहीं करता।
थक गयी मेरी जिन्दगी भी लोगों को जवाब देते-देते,
कहीं अब मेरी मौत ना लोगों का सवाल बन जाये।
जितना चाहे रुला ले मुझको,
तू ऐ जिन्दगी।
हँसकर गुजार दूंगा तुझको,
ये मेरी भी जिद है।कुछ रहम कर ऐ जिंदगी,
थोडा संवर जाने दे।
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे,
पहले वाला तो भर जाने दे।
वक्त सीखा देता है,
उसूल जिंदगी का।
फिर नसीब क्या? लकीर क्या?
और तकदीर क्या?
ये जिंदगी है, साहब!
यहाँ पीठ पीछे छुरा मारने वाले निर्दोष,
और भरोसा करने वाले को दोषी मानते है।
परिंदे भी नहीं रहते,
पराये आशियानों में।
हमने जिंदगी गुजार दी,
किराये के मकानों में।
ये भी जरुर पढ़े-
Rahat Indori Shayari
Motivational Quotes In Hindi
Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
Good Night Thoughts In Hindi
Suvichar in Hindi For Students
गैर मुक्कमल सी है ये जिंदगी,
और वक्त की बेतहाशा है रफ्तार।
रात इकाई, नींद दहाई,
ख्वाब सैकड़ा, दर्द हजार,
फिर भी जिंदगी मजेदार।
सफर जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ।
वो जिंदगी ही क्या?
जो छांव-छांव चली हो।
जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है।
पर अपना कौन है?
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है।
जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बा जरूर दे देती है।
जिंदगी की राह पर अगर चलते-चलते थक जाओ,
तो थोड़ी देर बैठ जाना।
इतनी भी क्या जल्दी है गालिब।
ये भी जरुर पढ़े-
Rahat Indori Shayari
Motivational Quotes In Hindi
Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
Good Night Thoughts In Hindi
Suvichar in Hindi For Students
शिकवा तकदीर का ना शिकायत अच्छी,
खुदा जिस हाल में रखे वही जिंदगी है अच्छी।
जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है?
बस एक तेरी वफा चाहती है।
Life Shayari Image
जिंदगी से तो निकाल ही दिया है,
अपनी यादों से भी आजाद कर दो ना।
सीख लिया है अब मैंने जिंदगी जीना।
अब चाहे तू वापस आए या ना आए,
कोई फर्क नहीं पड़ता।
चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी।
बता देंगे लोगों को कि मोहब्बत ऐसी भी होती है।
जिंदगी बहुत छोटी है।
इसलिए उस इंसान के साथ,
ज्यादा वक्त बिताओ,
जो आपको हर वक्त
खुशी और प्यार देना चाहता हो।
ना रास्ते ने साथ दिया,
ना मंजिल ने इंतजार किया।
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर,
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।
हसरतें कुछ और है,
वक्त की इल्तिजा कुछ और है।
कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक।
दिल चाहता कुछ और है,
होता कुछ और है।
ये भी जरुर पढ़े-
Rahat Indori Shayari
Motivational Quotes In Hindi
Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
Good Night Thoughts In Hindi
Suvichar in Hindi For Students
मुझको कहने दो,
मैं आज भी जी सकता हूं।
इश्क नाकाम सही,
जिंदगी नाकाम नहीं।
जिंदगी से नफरत किसे होती है?
मरने की चाहत किसे होती है?
प्यार भी एक तकलीफ होता है।
वरना आंसुओं से मोहब्बत किसे होती है?
जिंदगी जीने के लिए मिली थी।
लोगों ने सोचने में ही गुजार दी।
जब चलना नहीं आता था,
तब कोई गिरने नहीं देता था।
और जब चलना सीख लिया तो,
हर कोई गिराने में लगा है।
ऐ नसीब…!
जरा एक बात तो बता।
तू सबको आजमाता है,
या मुझसे ही दुश्मनी है।
जिंदगी में इतना कुछ बुरा हुआ है, कि
अब कुछ बुरा हो भी जाए तो,
जरा भी बुरा नहीं लगता।
जिंदगी में जो हम चाहते हैं,
वो आसानी से नहीं मिलता।
लेकिन जिंदगी का सच यह है, कि
हम भी वही चाहते हैं,
जो आसान नहीं होता।
जिन्दगी के उस मुकाम पर खड़ा हूँ,
जहाँ कोई बात करे तो ठीक, वरना भाड़ में जाओ।
चाहे कोई भी मौसम हो, सबको मैं अपनाता हूँ।
ना कोई अपना, ना ही पराया, सबको गले लगाता हूँ।
एक कयामत जब है गुजरती, दूजी कयामत आती है,
जीवन के इस सच को भी मैं आठों पहर दुहराता हूँ।