Heart Touching Lines | Heart Touching Lines in Hindi

Table of Contents

Heart Touching Lines

दोस्तो आज हम आपके लिए दिल को छूने वाली शायरी लेकर आए हैं जो आपके दिल को छू जाएगी। अगर आपको यह शायरी अच्छी लगी हो तो आप अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम पर शेयर कर सकते हैं। और कमेंट करें जरूर बताएं आपको हमारी यह शायरी कैसी लगी।

 

 

 

Heart Touching Lines

मसला कोई भी हो लेकिन हल सिर्फ तुम ही हो
बैचेनी की वजह कुछ भी हो सुकून सिर्फ तुम हो.

 

हुआ करते थे कभी ख़ुशी के सौदागर हम भी,
दिल में मौसम में बहारें अब नहीं आती।

बड़ी ही शायराना मौत मिली हैं मेरे इश्क़ को,
हमने पाने से ज़्यादा लिखा हैं उसको।

 

 

Heart Touching Lines

 

जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।

 

उसने खिड़की से चाँद🌙 देखा…..
हमने खिड़की में चाँद🌙 देखा………

 

चाहिए ये ज़मीन हमे आसमान से ज्यादा,
चाहिए न कुछ तेरी पनाह से ज्यादा।

थक जाता हूँ मैं इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी से,
सुकून तो उनके एक दीदार से होता है..!!

 

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

 

 

heart touching lines

एक जुस्तजू,एक चाहत,एक एहसास सा है..!!
तेरा-मेरा इश्क़ कुछ खास सा है…!!!!

 

तुझसे बात होते ही लबों पर मुस्कुराहट आ जाती है
जिंदगी के सारे गम से जैसे रिहाई मिल जाती ह…

मेरी इक तरफा मुहब्बत मर न जाए,,
तेरी जानिब से कोशिश चाहता हूं…

 

 

heart touching lines

सभी के नाम पर नहीं रुकती धड़कने
दिलों के भी कुछ उसूल हुआ करते हैं…

 

रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,

रह जाओगे जब तन्हा बहुत, काम आयेंगे हम….✍

 

बेताब कर देगी मुझे उनकी वो जादू भरी नज़र
जब हम उनके देखने की अदा, देखते ही रह जायेंगे.

 

heart toucing lines

इश्क़ बोहत ज़रूरी है अपनी ज़िंदगी के लिये,
लेकिन ये ज़रूरी नही की वो ज़िंदगी भर रहे.

वो तेरी आँखे इतनी हसीं थी वरना,
बातो से तो हमें कोई नहीं फंसा सकता.

 

सब तेरी मोहब्बत की इनायत है,
वरना मैं क्या मेरा दिल क्या मेरी शायरी क्या.

 

कौन कहता है कि मोहब्बत दुबारा नहीं होता
मेरी तो पहले मोहब्बत माँ है और दूसरी तुम हो.

 

 

heart touching lines

वो रूठ जाती है मै मन लेता हु,
हरता नहीं हु सर झुका लेता हु…!

 

फिकर न कर मेरी जान, जिस रब ने दिल मिलाया है,
वो नसीब भी मिला देगा…!

तुम सोच भी नहीं सकते…
हम कितना सोचते है तुम्हारे लिए…

 

 

heart touching lines

देखे जो दौर-ए-हाज़िर में मोहब्बत के नतीजे
शर्मिंदा होकर गुलाबों ने भी ख़ुदखुशी कर ली.

 

आज “तू” ही बता दे “तू” है कौन??
तेरी हर बात छू जाती है दिल को मेरे..!

आज कल प्यार कहा होता है ?
बस सिर्फ दिल टूट ते है…

 

 

heart touching lines

है कोई वकील इस जहाँ में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको !!

 

 

तुम फिकर मत करो डिअर ,
तुम ज़िन्दगी का हिस्सा नहीं हो,
तुम तो मेरी जिंदगी हो…

 

 

heart touching lines

क्यों बढ़ रही है मेरी बेचैनीयां,
कही मेरा महबूब आज उदास तो नहीं !!

मेरी किताब के हर पन्नो में तुम हो,
मेरा,और मेरे बनने में तुम हो !!

 

 

heart touching lines

ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है,
मेरे दिल❤ की तरह तुझे भी बदल देते है
यह लोग तोड़ने💔 के बाद।

 

 

 

अब तेरे मुस्कुराने से, मेरे सब अच्छा हो जाता है,
अब ये प्यार नहीं तो क्या है !!

 

 

मुस्कुराते 😊रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आंसुओं को तो आँखें 👀भी पनाह नहीं देती।

 

 

heart touching lines

मुझे छोड़कर वो खुश 😊है,
तो शिकायत कैसी
अब मैं उन्हे खुश😊 भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी।

 

पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे 📚पढ़कर,
करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए।

 

 

अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये,
जो हर हाल में आपके साथ मजबूती से खड़े होना जानते है”
” क्यूँकि रिश्तों में विश्वास,
और मोबाईल में नेटवर्क ना हो,
तो लोग Game खेलना शुरू कर देते हैं।

 

मेरी आंखों 👀 को देख कर एक शख्श बोला, की
तेरी खामोशी बताती है, तुझे कभी हँसने 😁 का शौक था।

 

 

heart touching lines

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर मे,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा ✍है तक़दीर में।

 

जब प्यार से किसी के दिल ❤ को कोई छू जाता है तो,
सब कुछ कितना प्यारा है,
यही एहसास उस दिल ❤को छू जाता है।

 

ये नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं, तुम ढूंढ लो हम जैसा।

 

 

heart touching lines

जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है।
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।

 

जो था तुझ पर, तेरी बातों पर,
अब किसी और पर नहीं होता।
इस कदर टूटा हूं तेरे इश्क में,
की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता।

 

टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया,
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना 😊 सिखने आया करती थी।

 

भूल कर भी अपने दिल ❤ की बात किसी से मत कहना,
यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार 📰 बन जाता है।

 

 

लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।

 

heart touching lines
मेरी किसी भी गजल में तेरा नाम नहीं है,
तू बस दिल में है सरेआम नहीं !!

 

 

हर एक लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला नहीं समझ सकता,
“क्योंकि” लिखने वाला “भावनाएं” लिखता है
और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं।

 

 

हर एक लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला नहीं समझ सकता,
“क्योंकि” लिखने वाला “भावनाएं” लिखता है
और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं।

 

आता है अगर कभी दिन ऐसा कि हम साथ नहीं रह सकते तो,
जगह दे देना दिल ❤ में अपने तुम्हारी आत्मा में मैं वास करूँगा।

 

सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।

 

ज़िन्दगी में कुछ गम जरुरी है
वर्ना खुदा को कौन याद करता,
मिलता नसीब चाहने से तो
खुदा से फरियाद कौन करता,
होता सुकून हर निगाह में तो
खुदा का दीदार कौन करता।

 

 

Leave a Comment