Heart Touching Lines
दोस्तो आज हम आपके लिए दिल को छूने वाली शायरी लेकर आए हैं जो आपके दिल को छू जाएगी। अगर आपको यह शायरी अच्छी लगी हो तो आप अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम पर शेयर कर सकते हैं। और कमेंट करें जरूर बताएं आपको हमारी यह शायरी कैसी लगी।
मसला कोई भी हो लेकिन हल सिर्फ तुम ही हो
बैचेनी की वजह कुछ भी हो सुकून सिर्फ तुम हो.
हुआ करते थे कभी ख़ुशी के सौदागर हम भी,
दिल में मौसम में बहारें अब नहीं आती।
बड़ी ही शायराना मौत मिली हैं मेरे इश्क़ को,
हमने पाने से ज़्यादा लिखा हैं उसको।
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।
उसने खिड़की से चाँद🌙 देखा…..
हमने खिड़की में चाँद🌙 देखा………
चाहिए ये ज़मीन हमे आसमान से ज्यादा,
चाहिए न कुछ तेरी पनाह से ज्यादा।
थक जाता हूँ मैं इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी से,
सुकून तो उनके एक दीदार से होता है..!!
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
एक जुस्तजू,एक चाहत,एक एहसास सा है..!!
तेरा-मेरा इश्क़ कुछ खास सा है…!!!!
तुझसे बात होते ही लबों पर मुस्कुराहट आ जाती है
जिंदगी के सारे गम से जैसे रिहाई मिल जाती ह…
मेरी इक तरफा मुहब्बत मर न जाए,,
तेरी जानिब से कोशिश चाहता हूं…
सभी के नाम पर नहीं रुकती धड़कने
दिलों के भी कुछ उसूल हुआ करते हैं…
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,
रह जाओगे जब तन्हा बहुत, काम आयेंगे हम….✍
बेताब कर देगी मुझे उनकी वो जादू भरी नज़र
जब हम उनके देखने की अदा, देखते ही रह जायेंगे.
इश्क़ बोहत ज़रूरी है अपनी ज़िंदगी के लिये,
लेकिन ये ज़रूरी नही की वो ज़िंदगी भर रहे.
वो तेरी आँखे इतनी हसीं थी वरना,
बातो से तो हमें कोई नहीं फंसा सकता.
सब तेरी मोहब्बत की इनायत है,
वरना मैं क्या मेरा दिल क्या मेरी शायरी क्या.
कौन कहता है कि मोहब्बत दुबारा नहीं होता
मेरी तो पहले मोहब्बत माँ है और दूसरी तुम हो.
वो रूठ जाती है मै मन लेता हु,
हरता नहीं हु सर झुका लेता हु…!
फिकर न कर मेरी जान, जिस रब ने दिल मिलाया है,
वो नसीब भी मिला देगा…!
तुम सोच भी नहीं सकते…
हम कितना सोचते है तुम्हारे लिए…
देखे जो दौर-ए-हाज़िर में मोहब्बत के नतीजे
शर्मिंदा होकर गुलाबों ने भी ख़ुदखुशी कर ली.
आज “तू” ही बता दे “तू” है कौन??
तेरी हर बात छू जाती है दिल को मेरे..!
आज कल प्यार कहा होता है ?
बस सिर्फ दिल टूट ते है…
है कोई वकील इस जहाँ में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको !!
तुम फिकर मत करो डिअर ,
तुम ज़िन्दगी का हिस्सा नहीं हो,
तुम तो मेरी जिंदगी हो…
क्यों बढ़ रही है मेरी बेचैनीयां,
कही मेरा महबूब आज उदास तो नहीं !!
मेरी किताब के हर पन्नो में तुम हो,
मेरा,और मेरे बनने में तुम हो !!
ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है,
मेरे दिल❤ की तरह तुझे भी बदल देते है
यह लोग तोड़ने💔 के बाद।
अब तेरे मुस्कुराने से, मेरे सब अच्छा हो जाता है,
अब ये प्यार नहीं तो क्या है !!
मुस्कुराते 😊रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आंसुओं को तो आँखें 👀भी पनाह नहीं देती।
मुझे छोड़कर वो खुश 😊है,
तो शिकायत कैसी
अब मैं उन्हे खुश😊 भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी।
पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे 📚पढ़कर,
करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए।
अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये,
जो हर हाल में आपके साथ मजबूती से खड़े होना जानते है”
” क्यूँकि रिश्तों में विश्वास,
और मोबाईल में नेटवर्क ना हो,
तो लोग Game खेलना शुरू कर देते हैं।
मेरी आंखों 👀 को देख कर एक शख्श बोला, की
तेरी खामोशी बताती है, तुझे कभी हँसने 😁 का शौक था।
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर मे,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा ✍है तक़दीर में।
जब प्यार से किसी के दिल ❤ को कोई छू जाता है तो,
सब कुछ कितना प्यारा है,
यही एहसास उस दिल ❤को छू जाता है।
ये नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं, तुम ढूंढ लो हम जैसा।
जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है।
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।
जो था तुझ पर, तेरी बातों पर,
अब किसी और पर नहीं होता।
इस कदर टूटा हूं तेरे इश्क में,
की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता।
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया,
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना 😊 सिखने आया करती थी।
भूल कर भी अपने दिल ❤ की बात किसी से मत कहना,
यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार 📰 बन जाता है।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।
मेरी किसी भी गजल में तेरा नाम नहीं है,
तू बस दिल में है सरेआम नहीं !!
हर एक लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला नहीं समझ सकता,
“क्योंकि” लिखने वाला “भावनाएं” लिखता है
और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं।
हर एक लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला नहीं समझ सकता,
“क्योंकि” लिखने वाला “भावनाएं” लिखता है
और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं।
आता है अगर कभी दिन ऐसा कि हम साथ नहीं रह सकते तो,
जगह दे देना दिल ❤ में अपने तुम्हारी आत्मा में मैं वास करूँगा।
सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
ज़िन्दगी में कुछ गम जरुरी है
वर्ना खुदा को कौन याद करता,
मिलता नसीब चाहने से तो
खुदा से फरियाद कौन करता,
होता सुकून हर निगाह में तो
खुदा का दीदार कौन करता।