Happy Makar Sankranti 2021 -Quotes, Sms, Status

 Happy Makar Sankranti 2021 -Quotes, Sms, Status

🙏🙏🙏🙏🙏

 

Happy Makar Sankranti 2021 -Quotes, Sms, Status

Happy Makar Sankranti 2021 -Quotes, Sms, Status

 

तू डोरी बन, मैं पतंग बन जाऊ।
लेके चाहत इश्क़ के बादलों को पार कर जाने की।।💘।।

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 

 पतंगों वाले आसमान न जाने अब कहाँ विलुप्त हैं,
त्यहारों की खुशबू न जाने कहाँ गुम है,
तिल-गुड़ की मिठाई कहाँ अब लोग खाते हैं,
मकर संक्रान्ति जैसे त्यहार बस नाम के लिए आते हैं।


देख पतंगो का दौर ,यादो के पर लग गये।
उडी पतंग नील गगन मे और पेच लड गये।।
पेच लडते लडाते इक हसीं से नैन लड गये।
एकाएक चली पुरवा, और खेल बदल गये ।।
जहाँ करनी थी खींच ,बस वही ढील दे गये।
दिल लगा ना दिलबर मिला, और पेच कट गये ।।
नजर हटी तो जरा सी, कटी पतंग हो गये।
उडान के लिये बने थे, आज आसमां के हो गये।।

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 अच्छा सुनो….
दिल तुम बन जाओ..
तो धड़कन मैं बन जाऊं..

अच्छा सुनो …
तिल तुम बनों,
तो गुड़ मैं बन जाऊँ !

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 तील हम है,
और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है,
और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योंहार से
हो रही आज शुरुआत…
आपको हमारी ओर से
*Happy Makar Sankrati*


🙏🙏🙏🙏🙏

 

 मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..


🙏🙏🙏🙏🙏

 

मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार



🙏🙏🙏🙏🙏

  

 

तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग-संग,
उड़ाये पतंग !



🙏🙏🙏🙏🙏

 

 मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,
उड़ी पतंग और खिल गया DiL…
चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…

तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग…
Happy Sankranti…

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
Happy Makar Sankranti


🙏🙏🙏🙏🙏

 

 कागज अपनी किस्मत से उड़ती है,
और
पतंग अपनी काबिलियत से…
इसलिए
किसमत साथ दे या ना दे…
पर काबिलियत हमेशा साथ देती…
काबिल बनो… कामयाबी झक मारके पीछे दौड़ेगी…
Happy Makar Sankranti


🙏🙏🙏🙏🙏

इस संक्रांति में हमें,
काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसे
पतंगों को भी काटने चाहिए…


 

पतंग, डोर और चरखी
सबकुछ था,
बस उसके घर के ओर
हवा ही नहीं चली

 

पतंग भी तुम्हारी तरह ही निकली,
जरा-सी हवा क्या लगी, साली उड़ने लगी

🙏🙏🙏🙏🙏

अपनी #कमजोरियों का जिक्र
कभी भी न करना जमाने से,
#लोग कटी #पतंगों को जमकर
लुटा करते हैं !!


🙏🙏🙏🙏🙏

 

 नजर सदा हो उची, सिखाती है पतंग…

इस संक्रांति..
.
.
.
.
.
.
.
पतंग संभाल कर रखना,
गये साल मेरे सारे पतंग Admin ने
चुरा लिये थे…
हेप्पी मकरसंक्रांति

 🙏🙏🙏🙏🙏

आदमी का भी पतंग की तरह ही है साहब
कन्या अच्छी बंधी तो उची उड़ान
और गलत बंधी तो
गोल गोल घुमता रहता है
Happy Makar Sankranti

अंगूठा बचाये रखना
पतंग तो 2 दिन है
पर व्हॉट्सऐप फेसबुक तो
363 दिन है…
खास करके Loves – सूचना जनहित में जारी

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!


हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले उसे आसमान छूकर दिखाना है

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 Makar Sankranti Wishes in Hindi
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 Happy Sankranti Wishes
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 मोहब्बत एक कटी पतंग है साहब
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 Makar Sankranti Patang Status and Wishes In Hindi
सूरज की राशी बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति 2021

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 फिर पूछना कि कैसे भटकती है ज़िंदगी
पहले किसी पतंग की मानिंद कट के देख

Patang Status in Hindi
हो आपके जीवन में खुशहाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family


🙏🙏🙏🙏🙏

 

 सारी दुनिया भूला के रूह को मेरे संग कर दो
मेरे धागे से बंध जाओ खुद को पतंग कर दो



🙏🙏🙏🙏🙏

 

 Makar Sankranti Wishes for WhatsApp
बंदे हैं हम देश के,
हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,
पतंगे चारो और
लंच में खाएं फिरनी गोल,
अपना मांझा खुद सूतने,
चले हम छत की और,
हैप्पी मकर सक्रांति



🙏🙏🙏🙏🙏
Makar Sankranti SMS in Hindi
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 

 पतंग कट भी जाए मेरी तो कोई परवाह नहीं
आरजू बस ये है की उसकी छत पर जा गिरे


 

 🙏🙏🙏🙏🙏

Sankranti Hindi Wishes
बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश किए आपके
किसी त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना !!

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 

 ये पतंग भी बिल्कुल तुम्हारी तरह निकली
मेरे दोस्त ज़रा सी हवा क्या लग गई हवा में उड़ने लगी

🙏🙏🙏🙏🙏

 

 

 Makar Sankranti Status in Hindi
मुंगफली की खुश्बु
और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और
अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार

 🙏🙏🙏🙏🙏

 

 

 Happy Makar Sankranti 2021 -Quotes, Sms, Status

🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Comment