Hanuman Ji Bajrangbali Status in Hindi
Jai Jai Bajarangbali Aapki Kripa Aise Hi Sabpe Bani Rahe
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है.
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बाल धामा,
अंजलि पुत्र पवन सूत नामा,
जय श्री राम, जय हनुमान…
श्री राम जय राम जय जय राम,
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ,
अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ.
जय वीर बजरंग बलि हनुमान की जय
पहने लाल लंगोट,
हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश.
जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं.
जानते है सभी राम सेवक हूँ,
नाम मेरा हनुमान है,
बैर करे जो मेरे प्रभु से,
मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है,
जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे,
तू भी तर जाये,
रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है.
Hanuman Ji Bajrangbali Status in Hindi
हाथ जोड़ कर करूँ विनीति,
प्रभु राखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो,
मेरे पालनहार..
जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान.
Hanuman Ji Status in Hindi
🚩ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे🚩
🚩जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे !!🚩
🚩#जय_श्री_राम🚩
🚩#जय_हनुमान🚩
प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिघ करे हनुमान.
**जय श्री हनुमान जय श्री राम **
चरण शरण में आयें के,
धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो,
हे महा वीर हनुमान.
Hanuman Ji Bajrangbali Status in Hindi 2021
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
जय बजरंगबली
Bajrangbali Status in Hindi
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।
जय हनुमान
जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करहु गुरुदेव की नाहि।
जय बजरंगबली
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।
जय बजरंगबली
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है, संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।
जय बजरंगबली
Hanuman Ji Bajrangbali Status in Hindi
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबके लिए शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
जय बजरंगबली
करो कृपा मुझपर हनुमान,
जीवन भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
जय बजरंगबली
पूरी करना मेरी हर एक आस,
हनुमान बाबा मुझे न करना निराश
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता है आराम,
इस जग में सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान जय श्रीराम
जय बजरंगबली
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान
Hanuman Ji Bajrangbali Status, images, quotes
जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का, सब दिन होते उसके एक समान
जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान
ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
Hanuman Ji Bajrangbali Status in Hindi – www.theviralstatus.com
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
Hanuman Ji Bajrangbali Status in Hindi
Continue Read More Status, Quotes – www.theviralstatus.com