Good Morning Motivational Suvichar in Hindi
Happy Good Morning Friends 🙏🙏
खुद को इतना मजबूत बनाओ इतना मजबूत बनाओ, कि कोई चाह कर भी आपको आपके लक्ष्य से हटाने में नाकामयाब हो जाए…!!
किसी के साथ अगर आप छल करोगे,
तो आपको भी छल मिलेगा,
आज नही तो कल मिलेगा,
अगर जिओगे जिंदगी सच्चाई से,
तो सुकून आपको हर पल मिलेगा।
“अगर दिलो को जीतने का हुनर सीख गए तो समझो तुम कामयाब हो गए।”
तालाब एक ही होता है,
उसी तालाब में हंस मोती चुनता है और बगुला मछली,
सोच सोच का फर्क होता है,
आपकी सोच ही आपको बड़ा बनाती है।
Good Morning Motivational Suvichar in Hindi
साथ रहकर जो छल करे,
उससे बड़ा कोई शत्रु नही हो सकता है,
और जो आपके मुंह पर आपकी बुराइयां बता दे,
उससे बड़ा कोई मित्र नही हो सकता है।
सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये, क्योंकि लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है.
जिंदगी का एक असूल हमेशा याद रखना.. दोस्ती सबसे करना लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर करना…!
“अच्छा लगता है मुझे उन लोगों को गुड मोर्निंग भेजना जो मेरे सामने होते हुए भी,मेरे दिल के बहुत क़रीब होने का एहसास दिलाते है।”
इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता, पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता तो सिर्फ वही साथ होता है…!!
जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो, छोटे को कभी मत भूलना…क्योंकि जहां सुई का काम हो,वहां तलवार काम नहीं करती.!!
यदि आप में शुरू करने के लिए साहस है तो आप में सफल होने का भी साहस है…!!
अगर आपके पास मुसीबतों से लड़ने की ताकद है, तो आप जीत जाओगे…आप जीतते हैं तो आप लीड कर सकते हो, लेकिन अगर आप हारते हो तो आप मार्गदर्शन जरूर कर सकते है..!!
रिस्क लेना पछतावा करने से ज्यादा बेहतर है, क्योंकि दरअसल रिस्क ना लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है….और अगर रिस्क लेकर कुछ गलत हो भी गया तो ये याद रखना कि गलतियां इस बात का सबूत है कि आप कोशिश कर रहे हो..!!
“ज़िंदगी में हर रोज़ वो चेहरा मुस्कुराता मिले
जिस चेहरे को आप रोज़ आइने में देखते हो।”
यदि आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो,
बस हमेशा सही बने रहो, क्योंकि आपके सही होने की गवाही वक्त खुद दे देगा।
जीवन की सबसे बड़ी गलती वही होती है,
जिस गलती से हम कुछ सीख नही पाते।
“हमारी हर एक सोच हमारे आने वाले कल का निर्माण करती है।”
“अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा तो समझ लीजिए मेहनत की कमी है।”
“जीवन में ज़ख़्म बड़े नहीं होते उनको भरने वाले बड़े होते है
उसी तरह जीवन में रिश्ते बड़े नहीं होते उन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते है।”
जिंदगी में जो सबक खाली पेट, खाली जेब और बुरा वक्त सीखाता है,
वो कोई स्कूल या कोई युनिवर्सिटी नही सिखाती है।
हारे हुए इंसान की सलाह,
जीते हुए इंसान का अनुभव,
और खुद का दिमाग,
इंसान को कभी हारने नही देता है।
यदि भगवान आपसे ज्यादा इंतजार करवा रहें है
तो तैयार रहना वो उससे कहीं ज्यादा देने वाले है,
जितना आपने उनसे मांगा है।
“यदि आपको कोई याद नहीं कर पाता तो आप कर लीजिए, रिश्ते निभाते वक़्त मुक़ाबला नहीं किया जाता।”
“हे ईश्वर मुझे अधिक लेने के लिए नहीं, बल्कि देने के योग्य बनाओ”
“ज़िंदगी हमेशा एक नया मौक़ा देती है सरल शब्दों में उसे कल कहते है।”
“अगर कोई अच्छा लगता है तो अच्छे वो नहीं आप हो
क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली नज़र आपके पास है।”
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है,
पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा है,
मां जिसे तुमने हर दुःख में पुकारा है।
किसी को धोखा देना एक कर्ज है,
जो आपको किसी और के हाथों एक दिन जरूर मिलेगा।
जिंदगी हल्की महसूस होगी,
अगर दूसरों से कम उम्मीद,
और खुद पर ज्यादा भरोसा हो तो।
जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता है,
फिर चाहे वो नींद से हो,
या अहम से या फिर वहम से।
जिंदगी में तोता नही बाज बानिये,
क्योंकि
तोता बोलता बहुत है लेकिन उड़ता बहुत कम है,
जबकि बाज शांत रहता है,
लेकिन आसमान छूने की ताकत रखता है।
“संघर्ष में बस इतना याद रखो या तो जीत मिलेगी या जीत का रास्ता।”
“जीयो तो फूलो की तरह बिखरो तो ख़ुशबू की तरह, क्योंकि ज़िंदगी सिर्फ़ दो पल की है।”
“किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो
क्योंकि किसी ने कहा है जो लोग फूल बेचते है उनके हाथ में ख़ुशबू अक्सर रह जाती है।”
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी, यह कोई चिट्ठी नहीं कि तुम दूसरों से लिखवा लो.
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे, रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे, जब भी टूटने लगे तेरी सांसें, खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे ..! •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
ये भी देखे –
#GoodMorningMotivational #goodmorningsuvichar #hindithoughts #bestmotivationalthoughts #suvichargoodthought #suvicharthoughtinhindi
Good Morning Motivational Suvichar in Hindi