Eid Mubarak Wishes in Hindi – Eid Al Adha (Bakra Eid Status)
आप सभी भाइयो को ईद की हार्दिक शुभकामनाये
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक!
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक
ऐ चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखें तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।
ईद मुबारक 2021
ज़िंदगी के हर पल खुशियों से कम न हों
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक!
ईद का त्योहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!
हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक!
ईद मुबारक हो आपको
ढेर सारी खुशियां और दौलत मिले आपको।
ईद मुबारक।
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता।
ईद मुबारक!
अल्लाह आपको ईद के मुकद्दस मौके पर खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करें।
ईद मुबारक!
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा है खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक 2021
मुबारक नाम है तेरा
मुबारक ईद हो तुझको
जिसे तू देखना चाहे
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है
ईद मुबारक 2021
तमाम खुशियां अता फरमाए
और आपकी इबादत कुबूल करे
हैप्पी ईद! (Happy Eid)
ज़िंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आपका हर दिन ईद से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
दीए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह ज़िंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी ज़िंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
ईद मुबारक!
खुदा से की एक इबादत को मुकम्मल होते देखा है,
मेने एक पंडित को काज़ी के गले लगते देखा है।
थे मसरूफ वो दोनों इंसानियत के रंग में,
मेने वहाँ न कोई हिन्दू न मुसलमां देखा है ।
ईद मुबारक दोस्तों
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
ईद मुबारक हो आपको
ढेर सारी खुशियां और दौलत मिले आपको
रात का नया चांद मुबारक
चांद की चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आप को ईद मुबारक
हैप्पी ईद 2021
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ आपको मुबारक हो ईद
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
ईद के दिन आज आओ मिलकर करें यह वादा
खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा।
ईद मुबारक 2021
खुदा की रहमत बरसती रहे आप पर
ईद का दिन लाए खुशहाली आप पर
ईद मुबारक
माहोल जबरदस्त है
ईद की तैयारियों में सब व्यस्त हैं
सोचा था कॉल कर दूं पर
इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं
ईद मुबारक!
चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा,
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा,
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी,
ईद पर बस यही है दुआ हमारी
ईद मुबारक !
हर मंजिल आपके पास आ जाए,
हर दुख-दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर हम करते हैं ये दुआ कि,
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए
ईद मुबारक !
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना…
देखा ईद का चांद तो मांगी यह दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक!
चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
ईद मुबारक!
ईद का दिन है, गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है, मौका भी है और दस्तूर भी है
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख्याल
वो आसमान का चांद है… तू मेरा चांद है
ईद मुबारक!
आपको और आपके खानदान को तंदरुस्त
दौलत और खुशहाली से भरी ज़िन्दगी की कामना।
अल्लाह हम सब पर अपनी रहमत बरसाए।
ईद मुबारक!
यह ईद आपके दिल में खुशी और मोहब्बत लाये
आपके लिए कामयाबी के सभी मोके पैदा करे!
ईद मुबारक।
Happy Eid ! सभी को खुशहाल छुट्टियों की शुभकामनाएं
महफूज़ रहें और अपने सर्वशक्तिमान खुदा से प्रार्थना करें।
ईद मुबारक।
ईद मुबारक हो। अल्लाह आप पर हमेशा अपनी कृपा बरसाए। ईद मुबारक। (eid mubarak )
खुदा करे हर रात चांद बनकर आए
दिन का उजाल शान बनकर आए
कभी न दूर हो आपके चेहरे से मुस्कुराहट
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए!
ईद मुबारक।
चाँद मुबारक, चाँद रात वाली ईद मुबारक
मुबारक हो तुमको दुनिया जहां की, हर ख़ुशी मुबारक
मुबारक हो तुमको, रोशनी से भरा हर जहां मुबारक….
ईद की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Eid Mubarak Wishes in Hindi – Eid Al Adha (Bakra Eid Status)
आप सभी भाइयो को ईद की हार्दिक शुभकामनाये