प्रिय दोस्तो , आप सभी जानते है इस समय हम सब एक विश्व व्यापी Coronavirus जैसी महामारी से लड़ रहे है। ये महामारी आज धीरे धीरे पूरे विश्व को अपने कब्जे मे ले रही है। हम सभी को धैर्य पूर्वक और साहस के साथ इस महामारी से लड़ना Hai और अपने भारत को ही नहीं पूरे विश्व को ये संदेश देना है कि हम Corona Virus को हरा सकते है।
जनसंख्या के आधार पर भारत एक बहुत बड़ा देश है ऐसे मे हम सभी का ये कर्तव्य है कि इसे फैलने से रोके। ये तभी संभव Hoga दोस्तो जब हम श्री नरेंद्र मोदी जी की बात को ध्यान मे रखते हुये अपने भारतीय होने का कर्तव्य निभाएंगे।
जितना हो सकता है घर मे ही रहे बाहर बिलकुल न निकले
मान लो प्रधानमंत्री मोदी जी की बात घर मे ही रहो अपने परिवार के साथ
मास्क का उपयोग जरूर करे
Senitizer साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये । रोज साबुन पानी से जरूर नहाये।
सामाजिक दूरियाँ कायम रखे
जितना हो सकता है घर मे ही रहे बाहर बिलकुल न निकले
कोरोना की इस संकट की घड़ी मे ,दुनिया परेशान है ,कोरोना है या कोई आफत की बला ,खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है
क्या Corona से जीतेगा india
सब मीलकर कोरोना को हाराएंगे
21 दिन के लिए आपको अपने और अपने परिवार का खयाल रखें
जैसे अपने हाथो को कुछ भी काम करे या फिर कुछ खाए तो हाथ जरूर धो ले
, मुंह पर मस्क लगा कर चले अगर आप जरूरी काम से बाहर जाते है तो
, अपने परिवार को भी बताए की कुछ भी काम करे या फिर खाना
खाने जाए तो हाथ धो ले , कहीं भी भीड़ लगा कर ना रहे क्युकी
अगर किसी भी व्यक्ति को ये बीमारी होगी तो वो सबको बीमार
और बीमार से भी ज्यादा खतरनाक साबित होगा । Aur Time Time Se Senitizer Ka Upyog kare jaise aap kuch bhi chute hai ya fir kuch kam karte hai to senitizer ka upyog kare.