आज की इस Bewafa Dard Bhari Shayari पोस्ट में आप सबका स्वागत है.
Dard Bhari Bewafa Shayari, Feeling Sad Quotes, Sad Status, Yaade Shayari, Miss U Status, Pyar Dard Bhari Shayari, Bewafa Dard Bhari Hindi Shayari, Breakup Shayari, Hindi Bewafa Shayari , Dard Bhari Shayari With Images .
Bewafa Dard Bhari Shayari
आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं
उनके खतो को पानी में बहाकर आए हैं
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए हैं.
नफरत को मुहब्बत की आँखोमें देखा।
बेरुखी को उनकी अदाओ में देखा।
आँखें नम हुए और मै रो पड़ा।
जब अपने को गैरों कि बाहो में देखा।
बेवफा तो वह खुद थी.
पर इल्जाम किसी और को ही देती है.
पहले नाम था मेरा हर वक्त उसके होठो पर.
अब वो नाम किसी और का ही लेती है.
याद करोगे एक दिन मुझे ये सोच कर की
क्यों नहीं कदर की मैंने उसके प्यार की .
मुस्कुराने का मन तो बहुत करता है
लेकिन बिता हुआ कल फिर से रुला देता है.
ना जाने कोई मज़बूरी है.
ना तो कोई लाचारी है.
बेवफाई उसकी पैदायशी बीमारी है.
हर हीरा चमकदार नहीं होता,
हर समंदर गहरा नहीं होता,
दोस्तो जरा संभल कर प्यार करना,
हर खूबसूरत चेहरा वफादार नहीं होता।
ना करना प्यार कभी किसी मुसाफिर से।
उनका ठिकाना बहुत दूर होता हैं।
वो कभी बेवफा तो नहीं होते।
मगर उनका जाना जरूर होता हैं।
क्यु एक पल भी तुम बिन रहा नही जाता,
तुम्हारा एक दर्द भी मुजसे सहा नही जाता,
क्यु इतना प्यार दिया है तुमने मुझे ,
की तुम बिन मुझ से अब जिया नही जाता.
बेवफा तेरा मासुम चेहरा
भुल जाने के काबिल नही।
तु है बहुत खुबसुरत मगर
दिल लगाने के काबिल नही .
दिल तोड़ ही दिया है..
अब जला दो आशियाना मेरा..
ताकि हम जलकर ख़ाक हो जाएं..
ना देख सके गैरों के संग मुस्कुराना तेरा..!!
बेवफा तूने मुझे कितना सताया है.
पल पल मुझे कितना रुलाया है.
जिंदगी थी तुम मेरी कुछ इस कदर.
पर तुमने तो मुझे बड़ा तड़पाया है.
मोहब्बत का अजीब करोबार हम ने किया,
वो बेवफा सही मगर प्यार हम ने किया,
अगर वो छोड गया तो मत कहो बुरा उनको,
कसूर उनका नहीं “ऐतेबार” हम ने किया।
बरबाद कर गया वो जिंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई मिली सिरफ वफा के नाम से,
ज़ख्म ही ज़ख्म दिया उसने दावा के नाम से,
खुद भी रो पड़ी वो मेरी मोहब्बत के अंजाम से।
हम जिंदगी से दूर रहे,
तेरी खुशी के लिए हर खुशी से दूर रहे,
इस से भी क्या बढ़कर वफा होगी हम
तेरे होते हुए भी तुमसे दूर रहे।
वो हमसे मिली भी तो बेवफा बन के मिली,
मेरे गुनहा उतने नहीं थे, जितनी मुझे सजा मिली ।
बहुत अजीब होते हैं ये प्यार करने वाले,
इनसे बेवफाई करो तो रोते हैं वफा करो तो रुलाते हैं ।
मेरी आखो से बहने वाला ये आवारा से आँशु
पूछ रहे है इन पलकों से तेरी बेवफाई की वजह
रुशवा क्यों करते हो प्यार को, दुनिया वालो,
मेहबूब तो तुम्हारा बेवफा है, तो प्यार का क्या गुन्हा है
बेवफाई की हद जानते हो दोस्तों,
वह हमसे किसी और के लिए प्यार करना सीखती रही।
जब भी मैं बेवफाई के बारे में सोचता हूं …
आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं।
हमारी सेहत भी न जान सके हमे लाचार देखकर,
और उन्हें हम कुछ नहीं बता सके खुश देखकर ।
जब कोई मजबूरी में जुदा होता है,
जरूरी नहीं है कि वो बेवफा होता है,
देकर वो तुम्हारी अश्को में आँसू,
अकेले में तुमसे ज्यादा रोता है।
तेरा चेहरे पर मेरी आंखें सफर करती है,
चांद के पहलू में जो रातें सफर करती है,
में तुजे क्या वफा का सिला दूं,
तेरे सीने में मेरी सांस सफर करती है ।
वफ़ा की उम्मीद मत करो लोगो से,
लोग वक़्त चलते बेवफ़ा हो जाते हैं,
मंज़िल की उम्मीद मत करो लोगो से,
लोग साथ चलते चलते रूख मूड जाते हैं।
बहुत बहुत रोएगी जिस दिन मै याद
आऊँगा और बोलेगी एक पागल था जो
पागल था सिर्फ मेरे लिये……..
चलो अब जाने भी दो,क्या करोगे
दास्तां सुनकर खामोशी तुम समझोगी नहीं,
और बयां हमसे होगी नहीं…!!!
😢 💔 😒
हर धड़कन में एक राज़ होता है
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।
दिल किसी से तब ही लगाना
जब दिलों को पढ़ना सीख लो
वरना हर एक चेहरे की फितरत में
ईमानदारी नहीं होती।
💔 😢
फर्क है तुम्हारी और मेरे दर्द में
तुम्हारी आँखें रोती है
और हमारा दिल
😢 💔 😢
तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर
कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।
💔 😢
दिल तो करता है ख़तम कर दूँ
ये दर्द से भरी ज़िन्दगी फिर ख्याल
आता है वो नफरत किस से करेंगे
अगर हम ही न रहे इस जहाँ में ||
😢 😢
क्सर ठहर कर देखता हूँ
मैं अपने पैरो के निशान
वो भी अधूरे लगते है तेरे साथ के बिना
😢 💔 😢
किसी को न पाने से ज़िंदगी
खत्म नहीं हो जाती, पर किसी को
पाकर खो देने के बाद
कुछ बाकी भी नहीं बचता..
😢 😭 💔 😢 😭
मुहब्बत में क्यों वेब्फ़ाइ होती है,
सुना था प्यार में गहराई होती है,
टूट कर चाहने वाले के नसीब में,
क्यों सिर्फ फिर तन्हाई होती है..
क्या अजीब सी ज़िद है..
हम दोनों की,
तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की..
और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की..
आजअकेला हूँ तो क्या हुआ…
कोई था मेरा अपना भी..
कुछ वक़्त पहले…
😢😢
महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है
ग़म छुपा कर मुस्कुराना पड़ता है
कभी हम भी उनके अज़ीज़ थे
आज-कल ये भी उन्हें याद दिलाना पड़ता है।
😭 💔 😢
समजने समजाने मे ही गुजर गई तू,
ए जिन्दगी तूजे एकबार भी जी न पाए हम.
😢 💔 😒
जनाजा मेरा उठ रहा था
फिर भी तकलीफ थी उसे आने में
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी
और कितनी देर है दफनाने में!
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे
😢 💔
अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती,
लोग मरने की आरज़ू ना करते,
अगर मोहब्बत में बेवाफ़ाई ना होती.
कौन करता है यहाँ प्यार
निभाने के लिये,
दिल तो बस एक खिलौना है
जमाने के लिये……
कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में ,
पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेक़सूर थे हम
😢😢
जबकुछ सपने अधूरे रह जाते हैं,
तब दिल के दर्द आँसू बनकर बह जाते हैं,
जो कहते है की हम सिर्फ आपके है,
पता नहीं वो कैसे अलविदा कह जाते है..
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही
पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू
😢 💔 😒!
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी..
वो सागर नही आंसू थे मेरे,,
जिस पर वो कश्ती चलाते रहे..
मंज़िल मिले उन्हे यही आरज़ू थी मेरी,,,
इसलिए हम आँसू बहाते रहे….
एक बात यह भी सच है जनाब कि
धोखा कोई एक देत है, और
भरोसा सबसे उठ जाता है।
किसी और के बाहों में रहकर,
वो हमसे वफ़ा की बाते करते हैं,
ये कैसी चाहत है यारो,
वो बेवफा है जानकर भी,
हम उन्ही से प्यार करते हैं
वो तो अपने दर्द को रो-रो के सुनाते रहे,
हमारी नजरो से आंख चुराते रहे, और
हमें बेवफा का नाम मिला, क्योकी हम हर
दर्द में मुस्कान चहरे पर लिए घूमते रहे।
सपना एक लेकिन मुश्किल हजार है,
तनहाई या गम तो मेरे बचपन के साथी है,
अब तो ये दिल मौत के लिए भी तैयार है,
क्यूकी इस जिंदगी में हमें बेवफाओ से प्यार है।
ना किसी ने दिल से कभी प्यार किया है मुझसे,
ना किसी के होने से इकरार किया है मुझसे,
मेरी गुमनाम जिंदगी की राहो से कभी मत गुजरो,
दगा किसी शक ने हर बार किया है मुझसे।
ऐ मौत तुझे गले लगाना चाहता हू,
कितनी वफा है तुझमें आजमना चाहता हू,
लोगो ने बहुत रूलया है मुझे, तेरा साथ
मिले तो लोगो को रूलाना चाहता हूं।
दिल के करीब आके जब वो दूर हो गए,
सारे हसीन ख्वाब चूर-चूर हो गए,
हमने वफा निभाई तो बदनामी मिली,
और वो बेवफाई करके भी मशूर हो गए।
जब वफ़ा की बात आई तो हमने,
दिल हाथ पे रख दिया, उसने कहा कोई और काम करो,
ऐसे खिलाड़ियों से हम रोज खेला करते हैं।
इंसान के कांधो पे इंसान जा रहा था,
कफन में कुछ कुछ अरमान जा रहा था,
जिस्को मिली बेवफाई प्यार में,
वफा की तलाश में वो कबीरस्तान जा रहा था।
न किसी की कसम से जीता है कोई,
न किसी के गम से मरता है कोई,
अक्सर मोहब्बत में छोड जाता है वही,
जिससे पाने के लिए मोहब्बत करता है कोई।
पत्थर की ये दुनिया जज्बात नहीं समझती ,
दिल में है जो वो बात नहीं समझती,
तन्हा तो चांद भी है सितारों के बीच,
मगर चांद का दर्द बेवफा रात नहीं समझती
हर समुंदर का एक किनारा होता है,
हर रात का एक सवेरा होता है,
क्यू कर रहा है ये जुल्म ऐ खुदा,
क्यू हर बेवफा का एक दीवाना होता है।
वो तो दीवानी थी, मुझे तन्हा छोड गई,
खुद न रुक साकी अपना साया छोड गई,
गम ना सही दिल पर इस बात दुखा है ,
वेवफाई करके बड़ा दिल से तोड़ गई.
जरुर कोई ऐसा दखल दे चुका है तेरी जिंदगी मे, जो
मेरी याद आने का मौका नही देता.
फुर्सत मे याद करना हो तो, कभी मत करना
मै तन्हा जरुर हू, लेकिन फूजूल नही.
गम तो बहुत है राधे की इश्क अधुरा रहा मेरा
लेकिन तसल्ली भी बहुत है, बर्बाद तो पूरे हुये.
मांग का सिंदूर रिश्ते का गवाह हो सकता हौ
लेकिन सच्चा प्रेम का नही.
खुद ही जिद पे उतरता है, खुद ही मान जाता है
देखो ये दिल हमारा, खुद ही खुद को समझाता है.
दुनिया मे सबसे ज्यादा वही उदास रहता है
जो खुद से ज्यादा, दुसरो की फिक्र करता है.
बाहर जितना खामोसी नजर आ रही, अंदर उतना हि शोर है
छटपटाहट और बेचैनी से भरे है इंशान, लेकिन चेहरे पर मुस्कान कुछ और है.
हमने कहाँ आज झूठ का दिन है
वो मुस्कुरा के बोली, फिर तुम मेरे हो.
माना आग नही थी, फेरे नही थे
इसका मतलब ये नही की, हम तेरे नही थे.
अपनी जिंदगी मे एक बात याद रखना
मेरी जिंदगी मे, तुम्हारी सबसे अलग जगह थी
आज उस प्यार से बात हुई,
जिससे बिछडे वर्षो हो गये.
जो तुमने चाहा था, अगर वो नही मिला
तो जो मिला है उसे, चाहकर देखो.
कई चेहरे आये इस दिल को सजाने के लिये
लेकिन दिल जिद मे अडा था, वो नही तो कोई नही.
जिनका इरादा होता है, साथ निभाने का
वो जनाने के पीछे, जनाजा लगा देते है
फिक्र तो तेरी आज भी करते है
बस जिक्र करने का हक खो दिया
एक तरफ मुहब्बत को दिल मे पाले बैठा हू,
तुम्हारे इंतजार मे खुद को सम्हाले बैठा हू
हवाओ मे आज फिर, उसकी महक आई
वो नही आया, बस उसके आने की खबर आई
किसी खामोस कहानी की तरह रहता है।
दर्द हर आंख मे पानी की तरह रहता है।
बिना जिस्म को छूये,
जो रुह से लिपट जाये इश्क है।
मै पत्थर हू जो मेरे सर पर इल्जाम आता है।
कही भी आइना टूटे, मेरा ही नाम आता है।
खाली जेब वाला मर्द,
दुनिया के हर औरत कि नजर मे बदसूरत होता है।