चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया
कभी उदास नही होती
वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है
मगर इंसान, इंसान की ऊँची उड़ान देखकर
बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं
तुलना से बचें और खुश रहें
ना किसी से ईर्ष्या , ना किसी से कोई होड़दौड़
मेरी अपनी हैं मंजिलें , मेरी अपनी दौड़।
जब तक तू लक्ष्य को देख नही सकता
तब तक तू लक्ष्य को भेद नही सकता
जब तुझे लक्ष्य नजर आने लगेंगे…
तभी तेरे लक्ष्य पर निशाने लगेंगे….
जब जिंदगी में कुछ बड़ा करने की कोशिश करोगे
तब , ना कोई ध्यान देगा ना कोई साथ देगा ….
पर जब आप अपनी मंजिल को पा लोगे
तब वह भी साथ आएंगे जो बोलते थे
यह सब फालतू है…
कुछ मत सोचो
बस अपने सपनों पर काम करते जाओ
मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी….
जीने की चाहत रखते हो तो,
कुछ करने की फ़ितरत,
क्यों नहीं है नसों में।
ऊपर वाले को बहुत है कोसा,
पर वह जूनून क्यों नहीं है रगों में।
जवां हो थक गए हो क्यों,
दुनिया की रियावतो से,
खुद के अंदर झाँक के देखो,
भरे हुए हो शिकायतों से।
जोश है जो भी तुममे वो मंद पड़ा है,
गैरत मंदी की बुनियादो पे तो,
तुम्हारा स्वाभिमान खड़ा है।
खून जम गया है क्या जो बिखरे हो,
छोटी बातों में,
कहने को तो हैं बातें कई,
पर क्यो उलझे हो जज्बातो मेँ।
कदर करो इस जिंदगी की,
जो मिलती है एक बार,
तुम्हारा किया वापस आएगा तुमपे,
सही करो या बनो गुनाहगार।
फिर भी मन ना भरे तो झांक लो,
उन बूढ़ी आँखों में,
साँसे दीं जिन्होंने,
क्या देख सकते हैं,
तुम्हें वो इन हालातो में।
जिंदगी हर किसी की,
खुशकिस्मत नहीं होती,
कहीं होतें हैं उजाले तो,
कही रंगत नहीं होती।
जिंदगी को अक्सर,
मरम्मत की आरज़ू होती है,
बुलंद इरादे वालो की पूरी,
हर जुस्तजू होती है।
नाकामी की चादर में लिपटे,
अरमानो को भी सांस चाहिये,
हौसलों से केवल कुछ न होगा,
तुम्हारे अंदर भी एक आग चाहिये।
सपना बड़ा देखोगे
तो मुश्किले भी लाख आएगी,
लेकिन वो मंजर भी खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी !!
प्रभु की तस्वीर लगाओ “मन के “कक्ष” में”
फ़िर सारे फै़सले होंगें “आपके “पक्ष” में”
भावनाओं का कहां द्वार होता है,
मन जहां मिल जाये वहीं हरिद्वार होता है।
❛ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है,
ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है..
इस दुनिया की भीड़ में चलने से तो बेहतर,
ख़ुद के साथ में घूमने जाओ तो अच्छा है..
अपने घर के रोशन दीपक देख लिए अब,
ख़ुद के अन्दर दीप जलाओ तो अच्छा है..
तेरी, मेरी इसकी उसकी छोडो भी अब,
ख़ुद से ख़ुद की शक्ल मिलाओ तो अच्छा है..
बदन को महकाने में सारी उम्र काट ली,
रूह को अब अपनी महकाओ तो अच्छा है..
दुनिया भर में घूम लिए हो जी भर के अब,
वापस ख़ुद में लौट के आओ तो अच्छा है..
तन्हाई में खामोशी के साथ बैठ कर,
ख़ुद को ख़ुद की ग़ज़ल सुनाओ तो अच्छा है..❜
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
आसमां को झुकाने हम चले है,
नई बुलंदियों को पाने हम चले है।
है भरोसा मुझे खुद पर
यूं ही नही तुफानो से बाजी लगाने हम चले है।
हो सफर कितना भी मुश्किल, क्या फरक है,
मेरे इरादे भी उस पंछी की तरह कड़क है
जिसके ऊपर आसमां, नीचे जमीं है,
लेकिन उसके विश्वास में कहा कमी है।
उस पंछी की तरह पर फैलाने हम चले है,
जिंदगी के नए गीत गाने हम चले है।
आसमां को झुकाने हम चले है,
नई बुलंदियों को पाने हम चले है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
“जो नहीं लड़ते वही तो हार जाते हैं
हौसले वाले तो बाज़ी मार जाते हैं…
चलती हवा के कान में जलते दिए ने यूँ कहा,
इस हौसले के सामने, तू ए हवा कुछ भी नहीं..
“गम न करें कि
किसी की महफ़िल में आप शरीक न हो पाए,
कुछ ऐसा करिए जीवन मे कि ….
आपकी महफ़िल में शरीक होना भी,
उनको ताउम्र याद रह जाए।।”
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कामयाबी और नाकामयाबी
दोनो ज़िन्दगी के अहम हिस्से है
और दोनों ही किसी के जीवन
में स्थायी नही है।
हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते।
भरोसा किया जाए या नहीं,
ये जानने का सबसे आसान तरीका ये है
कि भरोसा किया जाए।
ना घुमने के लिये कार चाहिए ,
ना गले के लिए हार चाहिए
” भगवद् गीता मे श्री कृष्णा ने
बहुत बड़ी बात कही है ” !!
जीवन के उद्धार के लिए केवल
मित्र , प्रेम और परिवार चाहिए…!
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
“अहंकार” की “काली” “चादर”
इंसान की सारी खूबियों को ढक देती है ll
लोग बुरे नहीं होते…
बस जब आपके मतलब के नहीं होते
तो बुरे लगने लगते हैं….
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी को तो आगे देखो,
हम भी वहीं होते हैं रिश्ते भी वहीं होते हैं
और रास्ते भी वहीं होते हैं
बदलता है तो बस….
समय,एहसास और नजरिया…
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
बढ़ते चलिए ,
अँधेरो में ज्यादा दम नहीं होता ,
निगाहों का उजाला भी
दियों से कम नहीं होता !!
दुनिया के लड़ाई झगड़े से जीतना कोई बड़ी
बात नहीं है, आज नहीं तो कल वह हर कोई
जीत सकता है।
लेकिन जब आप अपनी जिंदगी की परेशानियों
से जीतना सीख गऐ, तो समझ लेना कि आप ने सफलता प्राप्त कर ली है।
याद रखें कोई भी काम तब तक ही मुश्किल
होता है जब तक वह पूरा नहीं हुआ होता।
जिंदगी में परेशानियों से कभी दुखी मत होना।
क्योंकि परेशानियां सबको आती है।
लेकिन जब हम उन परेशानियों से सफलता
प्राप्त कर लेते हैं तो ऐसे लगता है कि वह
परेशानी कभी थी ही नहीं।
दुनिया में दो ही सच्चे ज्योतिषी हैं
मन की बात समझने वाली माँ और
भविष्य को पहचानने वाला पिता !!
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सपनो की उड़ान
धरती से ही भरनी होगी,
ये मेहनत आज नही तो कल
करनी ही होगी
रातो को सवेरा,और सवेरे को रात
बनाना ही होगा
जहा पहुचने का सोच रहे हो तुम
उसका रास्ता खुद तुम्हे बनाना ही होगा।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
दूसरों की इतनी चिंता मत करो क्यूंकि
यह चिंता तुम्हारे अपने विकास को विचलित करेगा…
भरोसा किया जाए या नही
ये जानने का सबसे आसान तरीका
ये है कि भरोसा किया जाए…
जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है…
और जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ “गुलाब” है।
कभी नहीं टूटते वो रिश्तें,
जहाँ दो लोग जरुरत से नहीं
बल्कि दिल से जुड़े हो !!
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
गिर कर उठना
उठ कर गिरना,
यही क्रम है
संसार का।
कर्मयोगी को,
फर्क नही पड़ता,
क्षणिक जीत
या हार का।
“नि:स्वार्थ” “कर्म” करते रहो,
जो भी होगा, “अच्छा” ही होगा
थोड़ा “late” होगा,
पर “latest” होगा
“बुरा” करने का विचार आए तो,
“कल” पर टालो 🕊
“अच्छा”करने का विचार आए तो
“आज” ही कर डालो
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
अनुमान गलत हो सकता है लेकिन
अनुभव कभी गलत नहीं होता
क्योंकि अनुमान हमारे जीवन की
कल्पना होती है परंतु
अनुभव जीवन की सीख होती है।
शब्द ही तो हैं थोड़े खर्च कर लो
सबसे मीठे बोल बोलकर..
ऐसे भी एक दिन खामोश तो हो ही जाना है।
तुम लोगों की सोच को
अपने प्रति बदल नही सकते
इसीलिए चैन से अपनी ज़िन्दगी जियो।
अगर एक दिन अपने आप पर गर्व
करना है तो आज हार मत मानो।
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो
क्योंकि आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है।
मिज़ाज़ में थोड़ी सख़्ती जायज़ है साहब
लोग पी जाते अगर समंदर खारा न होता।
अपनी ऊर्जा को
चिंता में ख़त्म करने से बेहतर है
इसका उपयोग
समाधान ढूंढने में किया जाना चाहिए।
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो, “क्योंकि”
लोग वक़्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते है।
नाकामियां आपको
अपनी गलती सुधारने और वापस
दोगुनी ताक़त से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।
शब्द यात्रा करते हैं…
इसलिए पीठ पीछे भी
किसी की निंदा न करें!
अपनी आलोचना को धैर्य से सुनें,
यह हमारी जिंदगी की मैल हटाने में
साबुन का काम करती है….
हर चीज उठाई जा सकती है
सिवाए गिरी हुई सोचके।
“मेहमान देखकर मान और सम्मान बदल जातें हैं…
चढ़ावा कम हो तो आशीर्वाद और वरदान बदल जाते हैं !वक्त पर मन की मनोकामना पूरी अगर न हो तो…
भक्तों की भक्ति, मंदिर और भगवान बदल जाते हैं!!”इच्छाओं का भी अपना चरित्र होता है…
खुद के मन की हो तो बहुत अच्छी लगती हैं
दूसरों के मन की हो तो बहुत खटकती है।जिद चाहिए जीतने के लिए…
हारने के लिए तो डर ही काफी है!!
परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं।
अपनापन, परवाह, आदर और
थोड़ा समय …… यह वो दौलत है
जो हमारे अपने हमसे चाहते है।
रिश्ते वो होते है जिसमें
शब्द कम और समझ ज्यादा हो
जिसमे तक़रार कम प्यार ज्यादा हो
जिसमे आशा कम विश्वास ज्यादा हो
भले ही धर्म कम हो पर कर्म अच्छे हो।
अगर ज़िंदगी में सफल होना है तो,
पैसे को हमेशा जेब में रखना दिमाग में नही।
शक्ल सूरत में क्या रखा है,
असली पहचान तो काबिलियत में रखी है।
अगर आप किसी को छोटा देख रहे हो तो आप उसे,
या तो दूर से देख रहे हो या अपने गुरुर से देख रहे हो।
✍️…………..
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है
सिर्फ वही आपकी कामयाबी की कीमत जानते है
औरों के लिए आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं।
अपनी मंजिल के रास्ते में थक हार कर कभी न रुकें,
तभी रुकें जब अपना लक्ष्य हासिल कर लें।
पीठ हमेशा मज़बूत रखनी चाहिए क्योंकि
शाबाशी और धोखा दोनो पीछे से ही मिलते है।
मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,
दौर खुदा की रहमतों का चलता रहा,वक़्त भले ही मेरे विपरीत था,
मैं ना जरा सा भी भयभीत था,
मुझे यकीं था की एक दिन सूरज जरूर निकलेगा,
क्या हुआ जो वो हर रोज ढलता रहा,
मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,जब भी हुआ है दीपक में तेल खत्म,
तो समझो हो गया खेल खत्म,
निचोड़ कर खून रगों का इसमें,
मैं एक दीपक की भाँति जलता रहा,
मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,झिलमिल से ख्वाब थे इन निगाहों में,
करता रहा महनत माँ की दुआओं में,
सींचता रहा परिश्रम के पौधे को दिन रात,
और ये पौधा सफलता के पेड़ में बदलता रहा,
मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,ये सब तुम्हारी सबकी दुआओं का असर है,
जो मिली आज इतनी सुहानी डगर है,
तह दिल से शुक्रिया मेरे चाहने वालों,
आज मेरी किस्मत का सिक्का उछलता रहा,
मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,
दौर खुदा की रहमतों का चलता रहा।
अगर मुसीबतें है तो मुस्कुरा के चल,
आँधियों को पैरों तले दबा के चल,
मंजिलों की औक़ात नही तुझसे दूर रहने की,
विश्वास इस क़दर खुद में जगा के चल!!
ना हारना है तुझको,
हरा कर दिखाना है !!
चाहे जितना भी हो मुश्किल,
मंजिल पा कर दिखाना है !!
पर्वत आए, या आए कोई तूफ़ान,
टस से मस ना होना है !!
हर हार को अपनी ताकत से,
जीत कर दिखाना है !!
ना संघर्ष न तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में ।
………………………………………………….
लगातार चेहरे पर क्रीम घिसने के बाद भी चेहरे की चमक ना बढ़े तो,
उसी पैसों से किसी भूखे को खाना खिलाकर आईने के सामने खड़े हो जाना,
यकीन मानो दुनिया के सबसे सुंदर इंसान आप होंगे।
mahadev status, love status, badmasi status, mahakal status, corona status, hindi status, viral status, trending status, & more status read more latest status , quotes, one line status check website –